शिवराज सिंह 6 महिने में होने वाले हैं बेरोज़गार - अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना, 24 जून - बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष की बैठक फोटो सत्र था तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में क्यों बोल रहे हैं? इस बैठक के बाद भाजपा की नींद उड़ी हुई है। वे समझ रहे कि अगर विपक्ष साथ आया तो वे 100 सीट के नीचे चले जाएंगे। 6 महिने में शिवराज सिंह बेरोज़गार होने वाले हैं। उनकी गद्दी पहले जाएगी उसके बाद मोदी जी की जाएगी।  

#शिवराज सिंह 6 महिने में होने वाले हैं बेरोज़गार - अखिलेश प्रसाद सिंह