भाखड़ा डैम में बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोले जा सकते हैं फ्लड गेट- एस.डी.एम

नंगल, 22 जुलाई- प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाखड़ा डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और किसी भी समय डैम से पानी छोड़ा जा सकता है। इससे जलस्तर 1650.87 फीट पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से महज 30 फीट दूर है। इस संबंध में नंगल के एस.डी.एम. ने  बी.डी.पी.ओ को पत्र लिखकर सतलुज के आसपास के गांवों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। एस.डी.एम ने जानकारी देते हुए बताया कि नंगल डैम से निकलने वाली नहरें पूरी क्षमता से बह रही हैं, इसलिए आने वाले दिनों में फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सतलुज से सटे गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं।