इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का NDA के सांसदों से संवाद है - अनुप्रिया पटेल

नई दिल्ली, 31 जुलाई - PM मोदी की NDA नेताओं से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल(सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें देश की चिंता है। हमने देश की जनता के लिए 5 साल में क्या काम किए, उसका रिपोर्ट कार्ड पेश करना हम अपना उत्तरदायित्व समझते हैं। इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का NDA के सांसदों से संवाद है। 

#बैठक
# प्रधानमंत्री मोदी
# NDA
#अनुप्रिया पटेल