BJP सांसद कठेरिया की सजा पर रोक
नई दिल्ली, 8 अगस्त - इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को मिली दो साल की सजा पर जिला कोर्ट ने रोक लगा दी है। एक अधिकारी से मारपीट करने के आरोप में आगरा की एमपी/एमएलए कोर्ट ने शनिवार को कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई थी। अब मामले में अगली सुनवाई 11 सितंबर को को होगी। सजा पर रोक लगने से उनकी सांसदी जाने से खतरा भी टल गया है।
#BJP