यह बिल 2029 से पहले लागू नहीं होगा - सपा सांसद
नई दिल्ली, 19 सितंबर - सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि संसद में पहले भी बिल पेश किया गया था, राज्यसभा में पास भी हो गया था, अब उसे वापस लिया जाएगा। ये अब लाया गया है, ये 2029 से पहले लागू नहीं होगा। हम तो इसका समर्थन कर रहे हैं...मैं जानता हूं सदन में जो बहुमत प्राप्त लोग हैं वे एंटी-OBC हैं। वे OBC महिलाओं को आरक्षण नहीं देंगे।
#यह बिल 2029 से पहले लागू नहीं होगा - सपा सांसद