एशियन गेम्स: घुड़सवारी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

हांग्जो, 26 सितंबर- एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत के लिए अनुष अग्रवाल, हिरदे विपुल चेदा और दिव्यकीर्ति सिंह की टीम ने घुड़सवारी ड्रेसेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दोनों ने 209.205 अंक बनाए। भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता है।