ग्रुप फोटो का महत्व

 

बच्चो प्राइमरी, सैकेंडरी स्कूल और कालेज छोड़ने समय सभी विद्यार्थियों की अपने अध्यापकों के साथ एक ग्रुप फोटो ज़रूर होती है। जैसे आप शैक्षणिक सर्टीफिकेट संभाल कर रखते हैं वैसे ही इन फोटो को भी संभाल कर रखना चाहिए, जब आप सीनियर सिटीज़न या एकांत में बैठेंगे तो यह फोटो देखकर आपके बीते समय की यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप अपने आपको ताज़ा महसूस करेंगे। आप फोटो देखकर सोचेंगे कि यह मेरा दोस्त त्रिलोक है जो प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक बन गया है और यह मेरा दोस्त अशोक है जो हाईकोर्ट में एक प्रसिद्ध जज है। कुछ बिछुड़ चुके दोस्तों और अध्यापकों को देख कर आप उदास भी होंगे। यह फोटो 1962-63 की है जब लेखक ने सरकारी प्राइमरी स्कूल फलोंड कलां तहसील और ज़िला मालेरकोटला से पांचवीं कक्षा पास की थी।
 

मो-98883-65000