अगर बच्चा स्कूल जाने से आनाकानी करे

आमतौर पर शुरुआत में कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहता। क्योंकि वह अपना कंफर्ट जोन नहीं छोड़ना चाहता। पैदा होने के बाद से कई सालों तक वह मां की गोद में या उसके इर्दगिर्द ही सुरक्षित रहता आया है। इसलिए वह एक दिन अचानक स्कूल जाने के फरमान का हर संभव विरोध करता है। वह रोता है, मचलता है मां-बाप के सामने ऐसी स्थितियां पैदा करता है कि वह पसीजकर उसे स्कूल न भेजें। लेकिन यह बात भी सही है, जब बच्चा स्कूल जाने लगता है, तब उसे स्कूल में आनंद आने लगता है और फिर बिना किसी अतिरिक्त प्रोत्साहन के भी स्कूल जाने की कोशिश करता है। 
लेकिन कई बार सालों स्कूल जाते रहने के बाद किसी दिन अचानक बच्चा स्कूल जाने से मना करता है या कुछ ऐसी हरकतें करता है कि स्कूल जाने से बच जाए। वास्तव में यह गंभीर स्थिति होती है, इससे सिर्फ बच्चे के स्कूल न जाने की इच्छा ही नहीं समझना चाहिए बल्कि यह जानने की कोशिश करना चाहिए कि आखिर बच्चा स्कूल जाने से कन्नी क्यों काट रहा है? निश्चित रूप से इसके पीछे कोई न कोई कहानी होगी। बहरहाल जब बच्चा स्कूल जाने से कतराये तो बिना उसे डांटे पहले यह समझने की कोशिश करें कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है?
विशेषज्ञों का मानना है कि जब बच्चे अचानक स्कूल जाने से कतराने लगते हैं तो इसके पीछे कोई न कोई वजह होती है। हो सकता है वह अपनी कक्षा या जिस बस में स्कूल जाता है, वहां किसी दबंग बच्चे से डर रहा हो और उससे बचने के लिए स्कूल न जाना चाहता हो। हो सकता है बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो गई हो और बच्चा उसे बताने की मां-बाप को हिम्मत न कर पा रहा हो। हो सकता है बच्चे ने कोई बड़ी गलती कर दी हो मसलन किसी की कोई चीज़ चुरा ली हो और अब उसके दिल में यह डर बैठ गया हो कि स्कूल जाने पर वह पकड़ा जायेगा, तो भी बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगते हैं। ..और भी कई कारण हो सकते हैं, जिनकी बच्चा स्कूल जाने से कतरा रहा हो। इसलिए इन्हें जानने की कोशिश करनी चाहिए बजाय इसके कि बिना कुछ सोचे विचारे यह मान लिया जाए कि बच्चा पढ़ाई से मुंह चुरा रहा है।
यह जानना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि बच्चे को स्कूल बिना भेजे नहीं रह सकते, क्योंकि स्कूल उसके लिए बहुत ज़रूरी है। लेकिन उसकी बिना इस समस्या को हल किए कि वह स्कूल जाने से कतरा क्यों रहा था, उस पर दबाव डालकर स्कूल भेजने का भी कोई फायदा नहीं है। क्योंकि ऐसी स्थिति में वह भले स्कूल डर से जाता रहे, लेकिन वह सहजता से न तो दूसरे बच्चों की तरह सीख पायेगा और न ही उनके साथ खुलकर खेल कूद सकेगा। 
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

#अगर बच्चा स्कूल जाने से आनाकानी करे