मेयर चुनाव के वोटों की गिनती शुरू

चंडीगढ़, 30 जनवरी- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी (AAP) गठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे के बाद शुरू हो गया है। आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में मेयर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी ने मनोज सोनकर और आप ने कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुल वोट 36 हैं। मतपेटी खोली जा रही है।