एक प्रकार से ये नारी शक्ति का उत्सव है, इस बार का बजट सत्र - प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 31 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''इस नए संसद भवन में बुलाए गए पहले सत्र के अंत में संसद ने एक अद्भुत निर्णय लिया - नारी शक्ति वंदन अधिनियम। उसके बाद, 26 जनवरी को हमने देखिए देश ने इसे कैसे अनुभव किया। नारी शक्ति का सामर्थ्य, उसका शौर्य, उसके संकल्प की शक्ति। आज बजट सत्र शुरू होते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल जब निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी - एक प्रकार से यह एक नारी शक्ति का त्योहार।”