न्याय केवल अरबपतियों के लिए है - राहुल गांधी
लखनऊ, 20 फरवरी - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहली ही यात्रा में मैंने हजारो लोगों से पूछा कि इस देश में जो नफरत फैल रही है इसका कारण क्या है? किसानों, मजदूरो, बेरोज़गार युवाओं से पूछा कि भाई देश में इतनी नफरत क्यों फैल रही है? और हजारो लोगों से जवाब मिला कि इस देश में गरीब लोगों को न्याय नहीं मिल सकता है... न्याय केवल अरबपतियों के लिए है..."
#न्याय केवल अरबपतियों के लिए है - राहुल गांधी