PM मोदी ने 72वें नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम को किया संबोधित
नई दिल्ली, 4 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "काशी के सांसद के नाते आप सभी खिलाड़ियों का स्वागत, अभिनंदन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज से नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ हो रहा है, आप सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद इस नेशनल टूर्नामेंट तक पहुंचे हैं... देश के 28 राज्यों से टीमें यहां पहुंची है, आप सब 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बहुत सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं।
वॉलीबॉल संतुलन, सहयोग का खेल है... इसमें संकल्प शक्ति भी दिखती है। वॉलीबॉल हमें टीम स्पिरिट से जोड़ती है... मैं भारत की विकास गाथा और वॉलीबॉल में बहुत सी बातें समानताएं देखता हूं... वॉलीबॉल हमें सिखाती है कि हमारी जीत हमारे समन्वय, हमारे विश्वास और हमारी टीम की तत्परता पर निर्भर होती है... हम तभी सफल होते हैं जब हर कोई अपनी जिम्मेदारी को निभाता है। हमारा देश भी इसी तरह आगे बढ़ रहा है। आजकल दुनिया में भारत के ग्रोथ की, हमारी अर्थव्यवस्था की प्रशंसा हो रही है लेकिन देश जब विकास करता है तो यह प्रगति सिर्फ आर्थिक मोर्चे तक नहीं रहती। यह आत्मविश्वास खेल के मैदान में भी दिखता है। साल 2014 के बाद से अलग-अलग खेलों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "...आपने गौर किया होगा कि बीते दशक में कई शहरों में FIFA अंडर-17 विश्व कप, हॉकी विश्व कप, शतरंज से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम ऐसे 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 2030 के कॉमलवेल्थ गेम्स भारत में होने जा रहे हैं। भारत अब पूरी मजबूती से 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी तैयारी कर रहा है।

