नए संसद भवन के एक वर्ष पूरे होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान 

नई दिल्ली, 28 मई - नए संसद भवन के एक वर्ष पूरे होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "28 मई 2023 को एक वर्ष पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भवन का लोकार्पण किया था...बहुत कम समय, 2 साल 7 महीनों में ये भवन बना... कई सालों से नए भवन की मांग हो रही थी। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों ने सरकार से आग्रह किया... नए संसद भवन में नई तकनीक है... बिजली की बचत, पानी की रिसाइकलिंग और इसी के साथ-साथ नई तकनीक का उपयोग करते हुए सदस्यों को पेपर लेस बनाने में महत्वपूर्ण है... पूर्व के कई अध्यक्षों ने भी नए संसद भवन के लिए समय-समय पर मांग की थी। नए संसद भवन में महत्वपूर्ण विधेयक भी पास हुए हैं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम नए संसद भवन में पारित हुआ...  आजादी के बाद नए संसद भवन में हमने अपने कानून बनाएं... 2047 में भारत कैसा होगा उस पर चर्चा हुई... कम समय में संसद भवन का बनना अपने-आप में ऐतिहासिक है।