जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वो आज अपने मुंह पर गोंद लगाकर बैठे हैं - Shehzad Poonawalla
दिल्ली, 6 जून, एएनआई- बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक वीडियो, जिसमें अन्नामलाई का चित्र एक बकरी पर डाला गया है और सरेआम उस बकरी का गला काटा गया है...तो ये क्या संदेश देना चाहते हैं। तमिलनाडु की पुलिस से मेरा आग्रह है कि इस प्रकार का कृत्य सरेआम चल रहा है, जिसके वीडियो सामने आएं हैं। और आप लोग मौन बैठे हैं।
#जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं
# वो आज अपने मुंह पर गोंद लगाकर बैठे हैं - Shehzad Poonawalla