दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण उमस से राहत मिली, गुजरात में कई इलाके जलमग्न
नई दिल्ली, 7 जुलाई - दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है। सोमवार की सुबह दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत के कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई है। गुजरात के नवसारी जिले से हवाई दृश्य क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद पूर्णा नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाते हैं। उफनती नदी को खतरे के निशान के करीब बहते हुए देखा जा सकता है, जिससे आस-पास के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और स्थानीय निवासियों और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ गई है।
उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के तराई जिलों सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।