विष्णु देव साय ने नारायणपुर  शहीद एसटीएफ कांस्टेबल नितेश एक्का को दी श्रद्धांजलि


रायपुर (छत्तीसगढ़) 16 जून  छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने नारायणपुर मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ कांस्टेबल नितेश एक्का को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने पहले बलिदानी नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बता दें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जवान नितेश एक्का वीरगति को प्राप्त हुए थे।