विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की सूची की जारी  

नई दिल्ली, 22 जून - विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की सूची जारी की। घोषणाओं में बांग्लादेश के चिकित्सा रोगियों के लिए ई-वीजा, बांग्लादेश के रंगपुर में भारत का नया सहायक उच्चायोग, राजशाही और कोलकाता के बीच नई रेल सेवा, चटगांव और कोलकाता के बीच नई बस सेवा, गेदे-दरसाना और हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी के बीच दलगांव तक मालगाड़ी सेवाओं की शुरुआत, अनुदान सहायता के तहत सिराजगंज में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) का निर्माण, भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली के निर्यात की शुरुआत, गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर चर्चा के लिए संयुक्त तकनीकी समिति, बांग्लादेश के अंदर तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन पर परियोजना के लिए तकनीकी प्रतिनिधिमंडल का बांग्लादेश दौरा, बांग्लादेशी पुलिस अधिकारियों के लिए 350 प्रशिक्षण स्लॉट, चिकित्सा रोगियों के लिए मुक्तिजोधा योजना जिसमें प्रति रोगी 8 लाख रुपये की ऊपरी सीमा शामिल है।