दिल्ली के आई.जी.आई. एयरपोर्ट पर एक यात्री से 49 लाख की दवाइयां बरामद
नई दिल्ली, 19 जुलाई- सीआईएसएफ ने बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाइयां का पता लगाया है। दिल्ली के आई.जी.आई. एयरपोर्ट पर आज कजाकिस्तान के अल्माटी जा रहे एक यात्री के पास से 49 लाख की दवाइयां जब्त की गईं। यात्री की पहचान खबीबुलावे अब्दुमुतालिबजोन खोतमजोन के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर यात्री सहायक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बाद में उक्त यात्री को जब्त दवाओं के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
#दिल्ली
# आई.जी.आई. एयरपोर्ट
# यात्री
# दवाइयां