केन्द्रापड़ा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबल, देवघर, क्योंझर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है- IMD 

नई दिल्ली, 26 जुलाई - IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, "बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों से सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके कारण राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, केन्द्रापड़ा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबल, देवघर, क्योंझर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।