भारत को विकसित राज्य बनाने में राज्य निभा सकते हैं अहम भूमिका- पीएम मोदी 

नई दिल्ली, 27 जुलाई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की इच्छा है और राज्य इसके लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाना है।