इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदौला दोषी करार


जालंधर , 13 अगस्त - पजाब के जालंधर में एक दशक पहले हुए 200 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदौला उसकी पत्नी को जालंधर की अदालत ने दोषी करार दिया है।जिला सैशन जज निरभैय सिंह गिल द्वारा ईडी मामले में सुनवाई के दौरान राजा कंदौला को 9 साल कैद 1 लाख रुपए जुर्माना की सजा दी। जुर्माना न जमा करवाने की सूरत में 6 माह अतिरिक्त कैद की सजा दी।जबकि राजा कंदौला की पत्नी रजवंत कौर को 3 साल की कैद, 25 हज़ार रूपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 3 माह कैद की सजा दी।अदालत में ईडी की तरफ से पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह खुद अदालत में उपस्थित रहे। जबकि दूसरी तरफ राजा कंदौला की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट मनदीप सचदेवा पेश हुए।

#ड्रग रैकेट