श्री आनंदपुर साहिब में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया आयोजन
श्री आनंदपुर साहिब, 15 अगस्त (जेएस निक्कूवाल, करनैल सिंह) - यहां चरण गंगा स्टेडियम में देश का 78वां स्वतंत्रता समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें ध्वजारोहण की रस्म तहसीलदार संदीप कुमार ने निभाई। इस मौके पर देश की आज़ादी में योगदान देने वाली शख्सियतों को याद किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बाद उपमंडल के सभी स्कूलों में छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई।