पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे में सेना के चार जवानों की मौत
कोलकाता, 5 सितंबर - भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पेडोंग से पाकयोंग ज़िले में सिल्क रूट पर ज़ुलुक जाते समय आज एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के कारीगर डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। ड्राइवर सहित सभी मृतक सैनिक पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी स्थित एक यूनिट के थे।