टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं- राहुल गांधी

नई दिल्ली, 24 सितंबर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटे हैं। जिसके बाद वे हरियाणा के करनाल के घोड़ीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका में रह रहे अमित के परिजनों से मुलाकात की, जो वहां एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर कर हरियाणा सरकार पर व्यंग्य किया है कि बड़ी संख्या में युवा बेहतर रोजगार और अवसरों की तलाश में विदेश जा रहे हैं। भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल में रोजगार के अवसर न मिलने से यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। बेरोजगारी की इस बीमारी ने लाखों परिवारों को अपनों से दूर कर दिया है, जिसका खामियाजा न केवल युवाओं को बल्कि उनके परिवारों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं। अगर अपने घरों से बिछड़े इन प्रवासी पक्षियों को अपने ही देश में, अपने ही लोगों के बीच जीविकोपार्जन का मौका मिल जाए तो ये कभी भी अपना वतन नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम हरियाणा में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसमें युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए अपनों से दूर नहीं रहना पड़ेगा।