जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 57.03% मतदान दर्ज़ - चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 26 सितम्बर - जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लगभग 57.03% मतदान दर्ज़ किया गया। दूसरे दौर में 6 जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान करवाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में उतरे 239 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। दूसरे दौर में श्रीनगर ज़िले की 8 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद रियासी में 6, बडगाम में 5, रियासी और पुंछ में 3-3 और गांदरबल में 2 सीटों पर मतदान करवाया गया। 
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के अनुसार, दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के छह जिलों में 57.03 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 74.70 फीसदी वोटिंग रियासी ज़िले में तो सबसे कम श्रीनगर ज़िले में 29.81 फीसदी दर्ज की गई। दूसरे चरण में रियासी ज़िले की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे ज्यादा 80.74 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं।