पूजा खेडकर को 4 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से मिली राहत
नई दिल्ली, 26 सितम्बर- दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा 4 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इसी दिन अगली सुनवाई होगी। संबंधित वकीलों द्वारा विस्तृत दलीलें देने के लिए समय मांगने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। इस बीच, दिल्ली पुलिस के वकील ने अदालत से कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामले में एक बड़ी साजिश सामने आ रही है।
#पूजा खेडकर को 4 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से मिली राहत