थोड़े समय की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, लोगों के घरों में घुसा पानी

यमुनानगर, 27 सितम्बर (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर में महज आधे घंटे की बरसात में पूरे शहर को ही जलमग्न कर दिया सड़कों पर दो से तीन-तीन फीट पानी इकट्ठा हो गया जिसके चलते इस पानी में से लोग गाड़ी निकलने से भी गुरेज करते हुए नजर आए और जो पानी में गाड़ी ले गया उसकी गाड़ी बीच पानी में ही बंद हो गई मुख्य सड़क से लेकर शहर के मॉडल टाउन के हालात ऐसे थे कि मानो यहां विकास कभी हुआ ही ना हो लोगों का आरोप था कि निगम ने नाले को पूरी तरह से बंद कर दिया जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर बैक मार रहा है और यह गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है लोगों के घरों में तीन से चार-चार फीट पानी आने से उनका भारी नुकसान हो गया लोगों का आरोप था की बरसात तो हर बार आनी ही है लेकिन निगम की लापरवाही से इन लोगों का हर साल दो से तीन लाख रुपए का नुकसान होता है।