हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों ने ली राहत की सांस

रादौर, 27 सितम्बर (कुलदीप सैनी)- हरियाणा में शुक्रवार से धान की सरकारी खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया। जिससे धान उत्पादक किसानों ने राहत की सांस ली। रादौर अनाज मंडी में पहले दिन हैफेड द्वारा धान की खरीद की गई। सरकार द्वारा पहले 23 सितंबर की बजाए एक अक्तूबर से धान की खरीद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद किसानों में इस फैसले को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी। इसी को लेकर कुछ दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने रादौर में मुख्यमंत्री से धान की खरीद जल्द शुरू किये जाने की मांग की थी। रादौर मार्किट कमेटी के अतिरिक्त सचिव अमित कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार आज से मंडी में मोटी धान की खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रादौर अनाज मंडी में हैफेड और वेयर हाउस द्वारा खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी में 20 हजार क्विंटल के करीब आवक आ चुकी है। इसके अलावा अढ़ाई हजार के करीब गेट पास भी कट चुके है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार के निर्देश पर 17 प्रतिशत तक नमी वाली फसल की खरीद की जा रही है अगर आगामी दिनों में जो भी निर्देश सरकार की और ये आएँगे उस हिसाब से खरीद की जाएगी।