मैंने अपने पूरे जीवन में रतन टाटा जैसा बनने की कोशिश की है - कमल हासन
मुंबई, 10 अक्टूबर - अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने ट्वीट किया, "रतन टाटा जी मेरे निजी नायक थे, जिनके जैसा बनने का मैंने जीवन भर प्रयास किया है। एक राष्ट्रीय खजाना, जिसका राष्ट्र निर्माण में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।" आधुनिक भारत की कहानी में उनकी वास्तविक समृद्धि उनकी भौतिक संपत्ति में नहीं बल्कि उनकी नैतिकता, ईमानदारी और देशभक्ति में थी। मैं उनसे 2008 के मुंबई हमलों के तुरंत बाद ताज होटल में मिला था। उस दौरान वे मज़बूती से खड़े रहे। एक राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण और मजबूत होने की भारतीय भावना, उनके परिवार, दोस्तों, टाटा समूह और मेरे साथी भारतीयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
#मैंने अपने पूरे जीवन में रतन टाटा जैसा बनने की कोशिश की है - कमल हासन