बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अकोला से एक व्यक्ति गिरफ्तार, मामले में 26वीं गिरफ्तारी

नई दिल्ली, 22 नवंबर - महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को अकोला ज़िले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हमलावरों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मार दी थी। कुछ समय बाद पास के एक अस्पताल में सिद्दीकी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि जांच के संबंध में नागपुर गई अपराध शाखा की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मामले में यह 26वीं गिरफ्तारी है।

#बाबा सिद्दीकी