गांव बिशनपुरा की अमनदीप कौर बनीं सरपंच
सुनाम ऊधम सिंह वाला, 15 अक्टूबर (रूपिंदर सिंह सग्गू) - सुनाम ब्लॉक के तहत आने वाले गांव बिशनपुरा में आज़ाद उम्मीदवार अमनदीप कौर गांव की सरपंच बनीं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 64 वोटों से हराया।
#गांव बिशनपुरा की अमनदीप कौर बनीं सरपंच