मुझे किसी गेट पर चपरासी भी बना देंगे तब भी मैं खुश हूं - Anil Vij

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर - हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने कहा कि नायब सिंह सैनी के नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जताई है और उनको मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है। साथ ही अपने पद के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी बना देंगे तब भी मैं खुश हूं। मैंने आजतक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, जहां पार्टी खड़ा करेगी, वहीं से छक्के मारूंगा।

#मुझे किसी गेट पर चपरासी भी बना देंगे तब भी मैं खुश हूं - Anil Vij