18वां एशिया-पैसिफिक सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान 

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर - 18वां एशिया-पैसिफिक सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एशिया-पैसिफिक के देशों के व्यापार के लोग भारत आए हुए हैं, ये लोग यहां आए हैं तो हमारे विभाग ने भारत की दूसरी जो सांस्कृतिक पहलू है उसका अनुभव उन्हें मिले और भारत में आधारभूत संरचना किस तरह से अति आधुनिक है इसका अनुभव भी उन्हें मिले। इसके लिए आज उन्हें यहां आमंत्रित किया गया है। उनके प्रतिनिधिमंडल को बहुत हैरानी हुई जब उन्होंने भारत की आधुनिक आधारभूत संरचना को देखा। वे एक भारत की अच्छी छवि लेकर यहां से जाएंगे। जो जर्मनी और भारत के संबंधों, निवेश और औद्योगिक जगत को और आगे बढ़ाने में गति देगा।