महाराष्ट्र में ऐसी गंदी राजनीति नहीं चलेगी: सांसद सुप्रिया सुले
पुणे, 8 नवंबर - महाराष्ट्र: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है कि छत्रपति शिवाजी और अंबेडकर जी के महाराष्ट्र में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ऐसा बयान दिया, मैं इसका विरोध करती हूं। महाराष्ट्र में ऐसी गंदी राजनीति नहीं चलेगी।" NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...ICE यानि इनकम टैक्स, CBI और ED और जिस तरह से विपक्ष में बैठे लोगों को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अदृश्य शक्ति के जरिए ICE किया जा रहा है। एजेंसियां बुरी नहीं हैं, एजेंसियां अच्छी हैं और वहां काम करने वाले लोग अच्छे हैं। समस्या अदृश्य शक्ति की है। 95% मामले विपक्ष में बैठे लोगों के हैं और अगर वो व्यक्ति भाजपा में चला जाता है तो उसके सारे काम माफ हो जाते हैं। तो जिस तरह से किताब में ये पूरा बयान आया है, मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर है..."