बीबा हरसिमरत कौर बादल श्री हरिमंदर साहिब  पहुंची 


अमृतसर, 4 दिसंबर, (जसवंत सिंह जस्स)- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल आज श्री हरिमंदर साहिब  पहुंची हैं। गौरतलब है कि उनके पति सुखबीर सिंह बादल पर श्री हरमंदिर साहिब में जानलेवा हमला हुआ था।

#बीबा हरसिमरत