संगत मंडी में संबोधन के दौरान केजरीवाल और भगवंत मान पर जमकर बरसे बीबा हरसिमरत कौर बादल
बठिंडा, 11 मई- संगत मंडी (बठिंडा) में बीबा हरसिमरत कौर बादल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान डाॅ. सुरजीत पातर के निधन पर दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही केजरीवाल की ज़मानत पर भगवंत मान द्वारा की खुशी मनाने पर उन्होंने कहा कि भगवंत मान और केजरीवाल दोनों भ्रष्ट लोग हैं। केजरीवाल ने लोगों को धोखा दिया है और घोटाला कर सभी को निराश किया है। 'आप' भ्रष्ट पार्टी और उसके सभी नेता मोहल्ला क्लिनिक आदि के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।
#संगत मंडी में संबोधन के दौरान केजरीवाल और भगवंत मान पर जमकर बरसे बीबा हरसिमरत कौर बादल