लोकतंत्र को बचाने के लिए अविश्वास पत्र पेश किया- जयराम रमेश
नई दिल्ली, 11 दिसंबर - कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने विपक्षी दलों द्वारा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कहा, “हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए ये अविश्वास पत्र पेश किया। 60 विपक्षी सांसदों ने ये प्रस्ताव दिया और आज संसदीय कार्यमंत्री कहते हैं कि ये किसानों का अपमान है। कैसे? आप विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है तो क्या यह दलितों का अपमान है? यही मोदी सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है
#लोकतंत्र