हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, कोई संदेह है तो उसका जवाब दिया जाना चाहिएः भाई जगताप
मुंबई (महाराष्ट्र), 29 नवंबर - ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अगर इस तरह का कोई संदेह है, तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। अप्रैल 2024 में इस पर फैसला सुनाया गया। कहा गया कि अगर आपको बैलेट पेपर नहीं चाहिए तो वीवीपैट पर्चियों की गिनती होनी चाहिए। याचिका में कहा गया था कि 50% वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह 5% होना चाहिए...लेकिन ऐसा नहीं किया गया...देश के पीएम ने गुजरात के सीएम रहते हुए बैलेट पेपर की बात कही थी। तो अब क्या हुआ? लालकृष्ण आडवाणी ने भी यही कहा था...वे कह रहे हैं कि हम यह मुद्दा इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि हम (महाराष्ट्र में चुनाव) हार गए हैं, लेकिन आप भी तब यही कह रहे थे। एक बार इसकी जांच कर लें। अगर यह खराब है, तो इसे बदल दें - यही हम कह रहे हैं। लोगों को जो सिस्टम सही लगे, उसे लाएं। मैं अपना बैलेट पेपर देखता हूं, उस पर मुहर लगाता हूं, उसे मोड़ता हूं और जमा कर देता हूं। इसलिए छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं उठता।