मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा सभापति पर लगाए आक्षेप निंदनीय हैं - जे.पी. नड्डा
दिल्ली, 12 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सभापति पर आक्षेप लगाए, ये निंदनीय है। ये दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है। सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खरगे को पूरा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सदन में सहयोग करना नहीं चाहती। वे अराजकता लाने का प्रयास करते हैं। जे.पी. नड्डा ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। सदन में उनकी मिमिक्री हो और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष उसका वीडियो बनाए और उकसाएं कि फिर से कीजिए... कॉलेज के लड़के जैसा करते हैं उस तरह की हरकत संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए की गई।