'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश को कमजोर करेगा मजबूत नहीं करेगा- अजय राय 

लखनऊ, 12 दिसंबर - उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा, "रामनाथ कोविंद(समिति के अध्यक्ष) से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि आज इस देश की GDP कितनी है ये भी उन्हें बताना चाहिए। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश को कमजोर करेगा मजबूत नहीं करेगा। अगर ऐसी( 'वन नेशन, वन इलेक्शन') स्थिति बनेगी तो इससे देश कमजोर होगा। 

#देश
# अजय राय