छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ LJP कतई बर्दाश्त नहीं करेगी - चिराग पासवान
औरंगाबाद (बिहार), 14 दिसंबर - पटना में BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पटना डीएम द्वारा जिस तरह से हिंसा का उपयोग किया गया, छात्रों को पीटा गया यह कतई जायज़ नहीं है। इस घटना की मैं और मेरी पूरी पार्टी निंदा करती है। हम लोग आग्रह करते हैं कि इस मामले की जांच हो। अगर छात्रों में धांधली को लेकर 1% भी संदेह है तो उनके संदेह को दूर किया जाना चाहिए। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ LJP(रामविलास) कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
#छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ LJP कतई बर्दाश्त नहीं करेगी - चिराग पासवान