तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और रायलसीमा में बारिश हो सकती है


 नई दिल्ली, 18 दिसंबर - देश के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है ​तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया दबाव क्षेत्र बना हुआ है। जो उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए अगले दो दिनों में तमिलनाडु के करीब पहुंच सकता है। जिसकी वजह से तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है।

#तमिलनाडु
# तटीय आंध्र प्रदेश