तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगियों के कड़े विरोध के बीच एसआईआर शुरू
                                                              
                                    
 चेन्नई, 4 नवंबर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कड़े विरोध के बीच मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई और प्राधिकारियों ने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) लोगों को आवश्यक गणना प्रपत्र भरने में मार्गदर्शन देंगे। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना की जाएगी।     
इस बीच, द्रमुक ने एसआईआर के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका में इसे ''वास्तव में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) करार दिया है और इसकी संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। सत्तारूढ़ दल ने एसआईआर पर निर्वाचन आयोग की 27 अक्टूबर, 2025 की अधिसूचना को रद्द करने का अनुरोध किया है।     

