Prayagraj में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम, Maha Kumbh 2025 में दिखेगा हवा में तैरता Mini City
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 24 दिसंबर - प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कई अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र के अरैल में पहली बार 18 फीट ऊंचाई पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डोम सिटी बनाई जा रही है, जो अपने आप में एक अद्वितीय पहल है। करोड़ों की लागत से तैयार हो रही इस डोम सिटी में रुकने वाले लोग किसी हिल स्टेशन में रुकने का अहसास कर सकेंगे। इस अत्याधुनिक डोम सिटी में कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुंभ का दिव्य नजारा देख सकते हैं। डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। जहां ठहरने की सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।