हमीरपुर ज़िले में स्थित एक पेट्रोल पंप पर टक्कर के बाद दो ट्रकों में लगी आग 

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 29 दिसंबर - हमीरपुर जिले में स्थित एक पेट्रोल पंप पर टक्कर के बाद दो ट्रकों में आग लग गई। सर्कल ऑफिसर राजेश कमल ने बताया, "सुमेरपुर मंडी के पास आमने-सामने की टक्कर के बाद दो ट्रकों में आग लग गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक चालक के फंसे होने की आशंका है, उसे बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। 

#हमीरपुर