जनता के कामों के लिए साथ आना ज़रूरी है - आदित्य ठाकरे
मुंबई, 9 जनवरी - शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कहा कि आज हमने मुख्यमंत्री से बातचीत और विनती की है कि जो 'वॉटर फोर ऑल' योजना है जिसे हम लेकर आए थे। उस पर वे वापस अमल करें। हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों में हम (सत्ता पक्ष का)साथ देंगे। जनता के कामों के लिए साथ आना ज़रूरी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली के लिए काम किया है और दिल्ली का जो चेहरा बदला है, उसे कोई नकार नहीं सकता है। उसे तो स्वीकार करना ही चाहिए।
#जनता के कामों के लिए साथ आना ज़रूरी है - आदित्य ठाकरे