प्रयागराज में हाड़ कंपाती सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 12 जनवरी - महाकुंभ की शुरुआत में अब महज चंद रोज बचे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कड़ाके की सर्दी के बीच देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज में जारी है। ऐसे में जब बात आस्था की होती है, तो कड़ाके की ठंड भी श्रद्धालुओं के उत्साह को नहीं कम कर पाती है। ऐसा ही नजारा प्रयागराज में देखने को मिला। यहां आज हाड़ कंपाती ठंड में भी संगम में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
#प्रयागराज
# श्रद्धालुओं
# संगम