मेरी छवि को किया जा रहा खराब- कंगना रनौत

नई दिल्ली, 17 जनवरी - फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच कंगना रनौत का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह पूरी तरह से कला और कलाकार का शोषण है, पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग इमरजेंसी की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ने और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा है। यह पूरी तरह से मेरी छवि को खराब करने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोपागैंडा चलाया जा रहा है।

#कंगना रनौत