Virat Kohli को दिल्ली रणजी टीम में किया गया शामिल- सूत्र
नई दिल्ली, 17 जनवरी - दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सूत्रों ने बताया कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका खेलना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। सूत्रों ने बताया कि विराट के राजकोट में 23 जनवरी से शुरू हो रहे ग्रुप डी में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन वह 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।
#Virat Kohli