डिपोर्ट किए नागरिकों के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार - रवनीत सिंह बिट्टू

राजासांसी, 15 अप्रैल (खीवा, कड़ियाल)- अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों के बारे में बोलते हुए कहा कि इससे पहले भी कई बार डिपोर्ट भारतीयों को लेकर कई विमान अमृतसर में उतरे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान अलग ही बयानबाज़ी की जा रही है कि जानबूझकर पंजाब में विमान उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को युवाओं से किए गए वादे भी याद रखने चाहिए। इस बीच, उन्होंने सरकार से डिपोर्ट किए नागरिकों के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

#डिपोर्ट
# नागरिकों
# एजेंटों
# रवनीत सिंह बिट्टू